24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 माह के बच्चे की हत्या, 13 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

पुलिस कर रही मामले की जांच

रो-रोकर मां सहित परिजनों का बुरा हाल प्रतिनिधि, पलासी प्रखंड क्षेत्र के धपड़ी गांव में शनिवार की देर संध्या साजिश के तहत एक 18 माह का मासूम जानिसार की हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पलासी पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया. मामले में मृतक बच्चा की मां बीवी सबरुन खातून के बयान पर पलासी थाना में 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें असमीना खातुन,यासीन, राहिल, इस्राइल, शोएब, सहित अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन में पीड़ित मां ने कहा कि मेरा 18 माह का लड़का जानीसार बीते शनिवार को दरवाजे पर अपनी दादी के पास खेल रहा था. तत्पश्चात कुछ देर बाद दादी बालक को बिस्कुट देकर गाय को लाने खेत की ओर चली गयी. आधे घंटे के बाद वह वापस आयी तो बच्चा दरवाजे पर नहीं था. वहीं बच्चा की खोजबीन आरंभ की गयी, खोजबीन के क्रम में संध्या हो जाने के बाद भी बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया. इस दौरान मेरी ननद खोजबीन करते हुए चापाकल के पास पीछे की तरफ गयी, तो देखी कि पड़ोस की असमीना खातून बच्चे को चापाकल के समीप अमरुद के पेड़ के नीचे प्लास्टिक के घर में छिपा रही है. मेरी ननद को देखते ही वह भागने लगी. जब मेरी ननद चापाकल के पास गयी तो प्लास्टिक से बच्चे का पांव बाहर दिख रहा है. तब तक भीड़ जुट गयी. लोगों ने देखा कि बालक जानीसार मृत पड़ा है. फिर भी चिकित्सक के पास बच्चे को कलियागंज ले जाया गया और चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा कि बच्चे के शव को रविवार को सदर अस्पताल अररिया पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. पीड़ित मां के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel