अररिया/ फारबिसगंज. सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई प्लस की सुरक्षा श्रेणी प्रदान की गयी है. बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष शाखा की ओर से सरकार के विशेष सचिव केएस अनुपम ने पुलिस महानिदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) को पत्र जारी करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को एएसएल की सुरक्षा देते हुए अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गयी है. मालूम हो कि इससे पहले अररिया सांसद को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान थी. सरकार की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाये जाने की बातें कही जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

