11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले की पांच लाख से अधिक जीविका दीदी मुख्यमंत्री रोजगार योजना से हुई लाभान्वित

महिलाएं खुद को सशक्त बनाने में करें राशि का उपयोग

पटना में कार्यक्रम के दौरान जिले की 36 हजार महिलाओं को मिला योजना लाभ अररिया. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को बिहार की 10 लाख महिलाओं को प्रति लाभुक 10 हजार की दर से एक हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित किया गया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में राज्य स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार सहित जिले के अन्य वरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने लाभार्थियों को इस राशि का उपयोग स्वरोजगार, उद्यमिता व अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में दिशा में उपयोग करने की अपील की. इस मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक जीविका ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की 36 हजार महिला लाभुकों को प्रति लाभुक 10 हजार रुपये हस्तांतरित किया गया है. यह राशि महिलाओं को स्वरोजगार, उद्यमिता व आजीविका संवर्धन के लिए प्रदान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस योजना से अब तक जिले की कुल 05 लाख 15 हजार जीविका दीदी लाभान्वित हो चुकी हैं. मौके पर डीआरडीए निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel