10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का हुआ मॉकड्रिल

मॉकड्रिल पूर्णत: सफल रहा

15-प्रतिनिधि, अररिया सरकारी अस्पतालों में स्थित पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की उत्पादकता, आपूर्ति व इसकी सतत क्रियाशीलता सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर बुधवार को मॉकड्रिल किया गया. इस क्रम में विशेषज्ञ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट की शुद्धता के स्तर के साथ-साथ प्लांट के जरिये प्रवाहित ऑक्सीजन के दबाव का गहनता पूर्वक मुआयना किया गया. अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि मॉकड्रिल पूर्णत: सफल रहा. प्लांट द्वारा उत्सर्जित ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 95 प्रतिशत के करीब पाया गया. निर्धारित मानकों के आधार पर ऑक्सीजन की शुद्धता का स्तर 90 से 96 प्रतिशत होना चाहिए. इसी तरह प्लांट द्वारा प्रवाहित ऑक्सीजन का दबाव भी निर्धारित मानकों के अनुरूप पाया गया. उन्होंने बताया कि समय-समय पर राज्य विभागीय स्तर से मॉक ड्रिल के माध्यम से इसके क्रियाशीलता की जांच की जाती है. ताकि सफलता पूर्वक प्लांट का संचालन सुनिश्चित कराया जा सके. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में 600 एलपीएम व 200 एलपीएम क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट सफलता पूर्वक संचालित है. मॉक ड्रिल के पश्चात इससे संबंधित प्रतिवेदन की समीक्षा करते हुए रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को उपलब्ध कराया जाना है. मौके पर टेक्नीशियन धीरेंद्र कुमार, अमित कुमार साह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel