-1- प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने नेशनल हाईवे 327 ई अररिया- गलगलिया पथ पर नगर पंचायत जोकीहाट में ओवरब्रिज निर्माण की मांग बुधवार को विधानसभा में रखा. उन्होंने विधानसभा में महत्वपूर्ण समस्या पर सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि नगर पंचायत जोकीहाट हाईवे के दोनों ओर स्थित है. एक तरफ बाजार व शैक्षणिक संस्थान हैं तो हाइवे के दूसरी तरफ थाना, प्रखंड कार्यालय सहित सभी प्रशासनिक कार्यालय हैं. छात्र-छात्राओं को सड़क पार कर विद्यालय जाना पड़ता है. जिससे जान जोखिम में रहता है. सैकड़ों लोगों को रोज सड़क पार कर प्रशासनिक कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान व आवश्यक चीजों की खरीद के लिए जोकीहाट बाजार जाना पड़ता है. उक्त सडक पर तेज रफ्तार वाहनों के चलने से कई लोगों की जानें भी चली गयी है. दर्जनों लोग अबतक घायल हुए हैं. रोज सड़क दुर्घटना की आशंका कॉलेज चौक से लेकर हाईस्कूल चौक तक बनी रहती है. बाजार की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस गश्ती दल को पहुंचने में ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है. इसलिए हाईवे पर डीपीआर बनाने वाले अभियंताओं ने उस दौरान बड़ी लापरवाही बरती है. विधायक ने विधानसभा में ऐसे लापरवाह इंजीनियरों पर कार्रवाई की भी बात पर जोर दिया. गौरतलब है कि नगर पंचायत जोकीहाट में ओवरब्रिज जनहित में आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

