5- प्रतिनिधि, भरगामा
प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 14 में सोमवार को आग लगने से आठ घर जल गये थे. इस अगलगी में एक दर्जन से अधिक मवेशी भी झुलस गये. जिससे पीड़ित परिवारों की स्थिति दयनीय हो गयी. बेघर हुए लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी व जनप्रतिनिधि मदद के लिए आगे आये. वहीं गुरुवार को नरपतगंज के पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. उन्होंने प्रभावित परिवारों का हालचाल जाना व उन्हें राहत सामग्री वितरित की. जिससे उन्हें कुछ राहत मिल सके. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, वार्ड सदस्य निर्जल कुमारी, शशिकांत कुमार परिहार, रविंद्र साह सहित अन्य लोग मौजूद थे.—–
सड़क दुर्घटना में दो घायल
पलासी. प्रखंड के अलग-अलग गांव के मार्गों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. घायल व्यक्तियों का इलाज पलासी पीएचसी में कराया गया. घायलों में फुलसारा गांव के संजीव कुमार व राघवपुर पचीरा के सूरज गोस्वामी शामिल हैं.वहीं पीएचसी प्रभारी जहांगीर आलम ने बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

