-11-प्रतिनिधि, परवाहा रानीगंज प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन स्थानीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने फीता काटकर किया. कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विधायक अचमित ऋषिदेव, बीडीओ रीतम कुमार, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार मंडल आदि के द्वारा मौजूद नव-मनोनित बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष धीरेश कुमार राय, आलोक कुमार भारती, आदिल मुख्तार, संजय झा, मो नौरेज आलम, रितेश कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, कृष्ण कुमार सेनानी, सुमिता देवी, ललन मंडल, मायानंद सिंह, विक्रम मंडल आदि को फूलमाला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर अंकित झा सन्नी, संजय कुमार सिंह, मणि सिंह, राजीव कुमार चौधरी, संजीत राज, उमेश साह, सुमित साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

