25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायक की प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेंगे मंत्री

समारोह की तैयारी अंतिम चरण में

12- प्रतिनिधि, अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के सिरसियाकला गांव में पूर्व विधायक व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीदेव झा का उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक शनिवार को तीन बजे किया जायेगा. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य सह कृषि विभाग के मंत्री मंगल पांडेय व विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्योग सह पर्यटन विभाग के मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा,स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह शामिल होंगे. इसके अलावा स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव, पूर्व विधायक देवयंती यादव व अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी. यह जानकारी राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार झा ने दी है. प्रतिमा अनावरण समारोह को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. कार्यक्रम में हजारों लोगों के भागीदारी की आशंका जाहिर की गयी. कार्यक्रम तीन बजे शुरू होगी. राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार झा ने बताया कि 1932 में जन्मे श्रीदेव झा की मृत्यु 1997 में हुई थी. पैतृक संपत्ति में से जमीन देकर स्कूल की नींव रखी थी. मध्य विद्यालय सिरसिया कला से स्कूल की नींव रखकर ग्रामीण इलाकों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया था. 16 साल तक सिरसियाकला पंचायत के मुखिया रहने के साथ ही पूर्णिया जिला कांग्रेस के दस साल वाइस प्रेसिडेंट व पंद्रह साल तक प्रेसिडेंट रहे. 1977 में वे अररिया के विधायक बने. बीस सूत्री के उपाध्यक्ष के साथ ही बिहार राज्य पुल निगम के वाइस चेयरमैन के साथ रहे. श्री झा ने बताया कि वे बिहार और जिला स्तर पर विभिन्न पदों पर रहे हैं. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढकर भाग लेते थे. प्रतिमा अनावरण समारोह की तैयारी में अजय कुमार झा के अलावा उनके पुत्र अनिल कुमार झा,बच्चा मिश्र, सुवानंद झा, बिंदेश्वरी दास,कुमरजी,भास्कर कुमार सहित सभी वर्ग के ग्रामीण कार्यक्रम की सफलता में लगे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें