कुर्साकांटा. आपदा प्रबंधन मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे लोकप्रिय राजनेता थे जिसे न केवल सत्ता पक्ष वरन विपक्ष भी उनके विचार के कायल थे. पूर्व प्रधानमंत्री एक राजनेता के साथ कवि व साहित्य पर गंभीर पकड़ को लेकर जाने जाते हैं. मौके पर मोहन मंडल, पूर्व मुखिया जयकुमार मंडल, मो शाहजहां, अधिक लाल पासवान, विक्की कुमार, मुरली मंडल, पंसस प्रतिनिधि परमानंद मंडल, शंकर मिश्र, पैक्स अध्यक्ष रमण कुमार वर्मा, रमेश मंडल सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

