सिकटी. प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन सोमवार को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने फीता काट कर किया. इस मौके पर बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी, राजस्व पदाधिकारी सतीश कुमार व सिकटी थानाध्यक्ष कंचन कुमार व एसआइ उज्ज्वल कुमार सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्री को बीडीओ सीओ व आरओ ने बुके व शॉल देकर सम्मानित किया. साथ ही 20 सूत्री अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों सहित सदस्यों ने मंत्री को शॉल देकर सम्मानित किया. जबकि मंत्री द्वारा उपस्थित लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. वहीं मंत्री श्री मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नदियों की त्रासदी से बचाने के लिए सरकार द्वारा कोशी मची नदी जोड़ो परियोजना के लिए सर्वे का कार्य प्रगति पर है. इस कार्य के लिए केंद्र द्वारा 11 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत किया गया है. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष गणेश शंकर राय उर्फ कन्हैया राय, उपाध्यक्ष सह प्रखंड जदयू अध्यक्ष भवेश राय, उप प्रमुख लखीचंद प्रामाणिक, मंत्री प्रतिनिधि मनोज मंडल ,सदस्यों में बरदाहा मंडल अध्यक्ष कुमोद कुमार झा, हरेंद्र नारायण सिंह, चंपालाल सिंह, बाजारू सिंह,मनोज मंडल, सुदीप राय,मुखिया प्रदीप कुमार झा, अमरनाथ झा, सुजीत साह, प्रखंड महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष जदयू समीना खातून सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

