-9- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्लस टू हाई स्कूल कुर्साकांटा में इस वर्ष मैट्रिक व इंटर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को सम्मानित करने को लेकर शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. आयोजित सम्मान समारोह का मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार सहित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान आयोजक समिति ने आपदा प्रबंधन मंत्री सहित अन्य अतिथियों को माला पहनाकर, अंग वस्त्र पहनाकर व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को लेकर पौधा प्रदान कर स्वागत किया. कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने आपदा प्रबंधन मंत्री का चित्र का पेंटिंग प्रदान किया. जिसे देखकर आपदा प्रबंधन मंत्री प्रज्ञा ठाकुर की कलाकारी को लेकर आभार प्रकट किया. आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने पल्स टू में प्रथम पुष्पा कुमारी, द्वितीय खुशी कुमारी व तृतीय मेहर आरा, 11 वीं में प्रथम रौनक खातून, द्वितीय अर्चना कुमारी व तृतीय रुचि कुमारी, मैट्रिक में आशुतोष कुमार प्रथम, द्वितीय करण कुमार ठाकुर, तृतीय आरती कुमारी व नवम में प्रथम प्रिया कुमारी, द्वितीय प्रियांशु राज करण व तृतीय सिया कुमारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. आपदा प्रबंधन मंत्री ने मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए कहा कि मेहनत की रफ्तार बनी रहे सफलता कदम चूमेगी. इस मौके पर जिप प्रतिनिधि अजीत झा, सेवानिवृत्त शिक्षक जगन्नाथ झा, प्रणव गुप्ता, संजीत सिंह, मंत्री प्रतिनिधि मनोज मंडल, लोजपा मंडल अध्यक्ष विद्यानंद पासवान, प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार, इश्तियाक आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है