सिकटी. प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के समीप सोमवार को जीविका ग्राम संगठन इकाई की संग्राम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ बरदाहा में लैंगिक समानता व महिला हिंसा उन्मूलन के लिए नयी चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जीविका बीपीएम समीउल हसन के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में एसी सुभाष चंद्र पाठक, सीसी ज्योति कुमारी, यूबीजीबी के शाखा प्रबंधक रोहित कुमार गुप्ता सहित सभी बुक कीपर बीआरपी, सभी सीएम मौजूद थे. कार्यक्रम में महिला हिंसा उन्मूलन पर सबों ने विस्तृत जानकारी देते हुए आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित भविष्य की बात कही. सीएलएफ की दीदी ने मेंहदी व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

