10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में निकलेगा ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा, सभी का रहेगा सहयोग : एसडीओ

फारबिसगंज में आगामी 24 अगस्त को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर मंगलवार की शाम को बैठक बुलायी गयी.

24 अगस्त को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

फारबिसगंज. फारबिसगंज में आगामी 24 अगस्त को निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर मंगलवार की शाम को बैठक बुलायी गयी. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा की संयुक्त अध्यक्षता में आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मौजूद महावीरी झंडा शोभायात्रा के अखाड़ा के लाइसेंसधारियों, शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोगों ने अपने-अपने विचार रखे. इस मौके पर मौजूद लाइसेंसधारियों ने जहां महावीरी झंडा शोभा यात्रा के रूट के संदर्भ में जानकारी देते हुए शोभायात्रा के जर्जर मार्ग के मरम्मती, साफ-सफाई, लटके हुए बिजली के तार को हटाने व मार्ग पर पड़ने वाले पेड़ों के टहनियों की छटाई सहित अन्य आवश्यक व महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मौजूद पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया.

शोभा यात्रा मार्ग के 75 प्वाइंट पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की रहेगी प्रतिनियुक्ति

एसडीओ रंजीत कुमार रंजन में कहा कि महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान प्रशासन के द्वारा विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को ले कर चाक चौबंद व्यवस्था की जायेगी. शोभा यात्रा मार्ग के 75 प्वाइंट पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल प्रतिनियुक्त रहेंगे. शोभा यात्रा मार्ग पर व्यवस्था दुरुस्त करने को ले संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान डीजे नही बजेगा, साथ हीं सभी लाइसेंसधारियों से कहा कि सभी ससमय लाइसेंस प्राप्त कर लें व शोभा यात्रा को ससमय निकालने का प्रयास करेंगे. शोभा यात्रा के दौरान सीसीटीवी व वीडियो कैमरा, ड्रोन कैमरा से नजर रखा जायेगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शोभायात्रा मार्ग पर दरभंगिया टोला से काली मंदिर तक कोई भी स्टॉल नहीं लगेगा. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने शोभायात्रा को लेकर नप प्रशासन के द्वारा जर्जर सड़कों की मरम्मती, साफ-सफाई, लाइटिंग व्यवस्था किये जाने की बातें कही. बैठक में डीसीएलआर अमित कुमार, सीओ पंकज कुमार, बीडीओ संजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार बसाक, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर महादेव कामत, विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार, नप सिटी मैनेजर शशि आनंद, श्री सांवलिया कुंज महावीर ठाकुबाड़ी के पंडित अर्जुन दुबे, पंडित अंगत दुबे, प्रोफेसर गणेश ठाकुर, मूलचंद गोलछा, प्रदीप देव, वाहिद अंसारी, गालिब आजाद, इजहार अंसारी, विशाल गोलछा, रमेश सिंह, राम कुमार भगत, नगर पार्षद उमा शंकर उर्फ बुलबुल यादव, प्रेम केसरी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel