सिकटी. खसरा व रूबेला से छोटे बच्चों के बचाव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी द्वारा विगत 17 नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया गया है. जो आगामी दो दिसंबर तक चलेगा. विभागीय निर्देशानुसार प्रखंड में 100 सेशन सत्र चलाने का निर्देश दिया गया है. एमआर -01 में 239 बच्चों के लक्ष्य में 104 बच्चों का टीकाकरण किया गया. वहीं एमआर- 2 में 217 बच्चों के लक्ष्य में 79 बच्चों का टीकाकरण किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने बताया कि एमआर – 1 में नौ माह से 12 माह के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है, जबकि एमआर – 2 में 16 से 24 माह के आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है. प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र के माध्यम से नौ माह से 24 माह तक के बच्चों को खसरा व रुबेला का टीकाकरण किया जाना है. टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर घर जा कर लोगों को जागरूक कर टीकाकरण कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

