19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापूजा को लेकर हुई बैठक में लिये कई निर्णय

इस बार भी संतोष साह की अध्यक्षता में होगा पूजा व मेले का आयोजन

कुर्साकांटा. शारदीय नवरात्र के कुशलता पूर्वक आयोजन को लेकर मंगलवार की संध्या सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मरातीपुर कुर्साकांटा में दुर्गा पूजा समिति, निगरानी समिति के साथ स्थानीय लोगों के साथ बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता इंद्रानंद सिंह ने की. बैठक में दुर्गापूजा समिति व निगरानी समिति ने सर्वसम्मति से इस वर्ष भी पुरानी पूजा पद्धति को यथावत रखा. निगरानी समिति के आग्रह को दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार साह व अन्य सदस्यों ने स्वीकार करते हुए दायित्व निर्वहन करने की सहमति प्रदान की. बैठक में पूजा समिति के कोषाध्यक्ष मिथुन आनंद ने पिछले वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया. सर्वसम्मति से इस वर्ष भी विजयादशमी के उपरांत ग्यारहवीं को देवी की प्रतिमा विसर्जित करने व ग्यारहवीं तक मेला के आयोजन का निर्णय लिया गया. दुर्गा पूजा में भव्य पंडाल बनवाने व अच्छी सजावट कराने पर भी सहमति बनी. इधर आगामी 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र को लेकर सार्वजनिक चंदा कर विजयादशमी व ग्यारहवीं को भक्ति जागरण कार्यक्रम कराने पर विचार किया गया. एक स्वर में यह निर्णय लिया गया कि कलश स्थापना से पूर्व सार्वजनिक सहयोग की राशि से दुर्गा जी के मंदिर का रंगाई कराया जाये. इसके साथ हीं बैठक में पूजा से संबंधित विभिन्न आवश्यक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रामवेनी गुप्ता, रामकुमार गुप्ता, सुभाष साह, जितेंद्र गोस्वामी, प्रणव गुप्ता, मनोज गुप्ता, पंसस देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद मंडल, जितेंद्र अमीन, बबलू गुप्ता, संतोष सिंह, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, पप्पू गुप्ता, संजय गुप्ता, दिनेश गोस्वामी, रामसेवक साह, पंकज सिंह, गुलाब सिंह, ललन ठाकुर, विजय गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सोनू राय, सुजीत गोस्वामी, रंजीत गुप्ता, प्रवीण साह, मनोज गुरुजी, पंडित कामदेव झा, आदि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel