10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोगबनी हाट को करें अतिक्रमण मुक्त

एसडीओ ने सीओ को दिये कई निर्देश

जोगबनी. फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय अधिकारियों के साथ जोगबनी पहुंचीं. जहां कुलदीप स्मारक के उत्तर में एसएसबी द्वारा रेलवे से लीज में ली हुई जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सीओ को निर्देश दिया. उन्होंने सीओ को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए एसएसबी की लीज में ली हुई जमीन को अतिशीघ्र खाली करायें. वहीं इस दौरान उन्होंने ललित पथ का निरीक्षण कर कहा की यहां बिहार सरकार की जितनी भी जमीन अतिक्रमित है उसे खाली करवाकर उस स्थान पर ठेला वेंडरों को जगह दी जाये. जिससे की बाजार में लगने वाली जाम की समस्या को कुछ कम किया जा सके. वहीं उन्होंने जोगबनी हाट का भी निरीक्षण कर जोगबनी हाट को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए जोगबनी के कार्यपालक पदाधिकारी उदयकृष्ण यादव को दिशा निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जोगबनी हाट के जीर्णोद्धार करने कर सुव्यवस्थित ढंग से दुकानों को लगाने का निर्देश दिया. मौके पर जोगबनी थाना के इम्तियाज खान, नप जेई अरविंद कुमार, नप कर्मी परवेज आलम सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें