13-प्रतिनिधि, सिकटी सीमा सुरक्षा व आतंकी घुसपैठ की संभावना के मद्देनजर एसएसबी के उप महानिदेशक राजेश टिक्कू ने सभी कंपनी कमांडर व सीमा की निगरानी में लगी अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने सीमा पर होने वाली हर गतिविधियों की जानकारी ली. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी ने कहा कि खुफिया सूचनाओं को और अधिक प्रभावी बनाये जाने की जरूरत है. बैठक से पूर्व एसएसबी के डीआइजी ने भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण कर सभी चेकिंग पॉइंट पर तैनात जवानों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. सिकटी कंपनी परिसर में सशस्त्र जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. उन्होंने अफसरों के साथ वाहिनी मुख्यालय का भ्रमण कर व्यवस्थाएं व साफ-सफाई आदि देखी. इसके बाद उन्होंने विभिन्न प्रशासनिक व परिचालन व्यवस्थाओं का जायजा लेकर जवानों की कार्यक्षमता, अनुशासन व समर्पण की सराहना भी की. इसके बाद उन्होंने वाहिनी सभागार में सहायक अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें सीमावर्ती सुरक्षा व्यवस्था, गश्त संचालन, आपसी समन्वय, तालमेल व खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने वाहिनी परिसर में एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपित कर पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डाला. जवानों को प्रेरित कर कहा कि सशस्त्र सीमा बल राष्ट्र की सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. हर जवान को अपने कर्तव्य का पालन पूरी ईमानदारी, साहस व समर्पण के साथ करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है