12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा ने लगाया स्वदेशी संकल्प पत्र का स्टॉल

इस मौके पर विधायक थीं मौजूद

अररिया. जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक के समीप शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने आत्मनिर्भर भारत स्वदेशी संकल्प पत्र का स्टॉल लगाया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरपतगंज विधायक देवयंती यादव, बिहार सरकार उद्यमी आयोग के सदस्य सह भाजपा जिला प्रभारी आलोक भगत, प्रदेश कार्य समिति सदस्य नवीन यादव, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सेनानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण मंडल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, कनकलता झा, किरण यादव, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुरेंद्र झा, भाजपा कार्यकर्ता सुधीर सिंह, विकास भगत, विनोद यादव, सुजीत गुप्ता, मृत्युंजय झा, कन्हैया राय, संतोष मंडल, रामानंद शाह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं मौजूद थे.

——

जब तदर्थ समिति को प्राचार्य को हटाने का अधिकार नहीं : कोर्ट

अररिया.

एमएलडीपीके यादव डिग्री कॉलेज अररिया के प्राचार्य काे हटाने का मामला अब तुल पकड़ता जा रहा है. मामले में तदर्थ समिति द्वारा प्राचार्य इंदु कुमार सिन्हा को हटाये जाने के मामले में हाई कोर्ट पटना के न्यायमूर्ति अजित कुमार की अदालत ने यह तक कहा है कि जब उनकी नियुक्ति चयन समिति की अनुशंसा पर, बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 की धारा 57-A व 57-B के अंतर्गत प्रावधानों के अनुसार की गयी थी तो आखिर किस आधार पर तदर्थ समिति ने उन्हें उनके दायित्वों से विमुख किया. वरिष्ठ अधिवक्ता ने न्यायालय का ध्यान परिशिष्ट-P/13 की ओर आकर्षित किया व कहा कि महारानी ललिता देव प्रभु कमल यादव कॉलेज की तदर्थ समिति द्वारा लिये गये कुछ निर्णयों के आधार पर, समिति ने याचिकाकर्ता को प्राचार्य के पद से हटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, जबकि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम, 1976 के अंतर्गत तदर्थ समिति को ऐसा अधिकार प्राप्त नहीं है. हालांकि मामले में हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति ने आदेश जारी किया है कि परिशिष्ट-P/13 के तहत कोई कार्रवाई संबंधित प्राधिकारियों द्वारा नहीं की जायेगी. इसके बावजूद भी बैंक में तदर्थ समिति के सचिव के द्वारा बैंक में खाता खुलवाया गया है, जबकि यह न्यायालय के आदेश की अवमानना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel