नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर नरपतगंज सड़क मार्ग के फतेहपुर वार्ड संख्या 03 व 04 के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी से 63 हजार 790 रुपये लूट लिये. घटना के बाद पीड़ित फाइनेंस कर्मी ने नरपतगंज पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने पीड़ित फाइनेंस कर्मी से जानकारी ली. इसके बाद दिये गये आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया. नरपतगंज थाना में दिये गये आवेदन में सहरसा जिले के नवहट्टा निवासी रवि शंकर कुमार पिता हरे रामदास ने बताया कि हम एसएमएफजी इंडिया लिमिटेड कंपनी फारबिसगंज में कार्य करते हैं, गुरुवार देर शाम फतेहपुर भंडारी टोला से ग्रुप का पैसा वसूल कर वापस अपने बाइक से फारबिसगंज लौट रहे थे, इसी बीच फतेहपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 व 4 के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर 63 हजार 790 रुपये लूट लिये और बाइक की चाबी लेकर फरार हो गये. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

