-12-प्रतिनिधि, फारबिसगंज अररिया जिला क्षत्रिय समाज के द्वारा महाराणा प्रताप की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. मौके पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्यों व स्थानीय लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. खास बात यह की स्थानीय विद्यालय के बड़ी संख्या में बच्चों ने समारोह में हिस्सा लेकर महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी. वहीं से भारतीय सेना के पराक्रम को नमन करते हुए उनके पक्ष में नारेबाजी की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अररिया जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया. जबकि संचालन संयोजक रमेश सिंह ने की. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने प्रतिमा स्थल के नीचे तिरंगा झंडा लहरा कर भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा की. स्कूली बच्चों ने मौके पर अपने वक्तव्य रखते हुए भारत माता के जयकारे लगाये व व सेना के पराक्रम की तारीफ करते हुए जयकारे लगाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

