10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिनों तक काली मंदिर में लगेगा महाभोग

काली मंदिर में पुष्पांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं सैकड़ों भक्त

10-प्रतिनिधि, अररिया चैती नवरात्र को लेकर पहला पूजा से ही प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली सह बाबा खड्गेश्वर नाथ मंदिर में रोजाना विशेष पूजा-अर्चना हो रही है. गुरुवार को छठे दिन कात्यायनी की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा द्वारा पुष्पांजलि की जा रही है. जिसमें सैकड़ों भक्तगण पुष्पांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं बसंत नवरात्र को लेकर शुक्रवार, शनिवार व रविवार को काली मंदिर में महाभोग लगाया जायेगा. मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा ने बताया कि सप्तमी, अष्टमी व महानवमी यह तीनों महाभोग लगेगा. इस चैती नवरात्र को लेकर काली मंदिर के गुंबद, लाइटिंग द्वारा सजाकर भव्य रूप दिया गया है. वहीं गुरुवार को मां खड्गेश्वरी महाकाली के साधक पुराना मंडल कारा दुर्गा मंदिर व ओम नगर चैती दुर्गा मंदिर में जाकर मां दुर्गा की आशीर्वाद प्राप्त कर सभी भक्तों की सुख समृद्धि की कामना की. इस पूजा को सफल बनाने में अरुण मिश्र, शशिकांत दुबे, अखिलेश दास, राम जिनिश पासवान, शंकर माली, किशन भगत, रोशन दूबे, कृष्ण भगत,विकास कुमार, गुड्डू सिंह, सनद राय, हेमंत कुमार हीरा,धमेंद्र कुमार, सूरज कुमार आदि सक्रिय दिखे.

————-

चंडी स्थान पगडेरा में हो रही मां दुर्गा की पूजा

11-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा चैत्र नवरात्र के षष्ठी तिथि गुरुवार को आदि शक्ति मां भगवती के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई. चंडी स्थान पगडेरा के संयोजक राजीव कुमार ललन झा ने बताया कि चंडी स्थान पगडेरा में चैत्र नवरात्र के प्रथम पूजा से षष्ठी तक सीमित संख्या में कुमारी कन्या को भोजन कराया जाता है. वहीं सप्तमी से नवमी तक वृहत पैमाने में कुमारी कन्या को भोजन के साथ चरण वंदन किया जाता है. संयोजक ने बताया कि चैत्र नवरात्र को विधि विधान पूर्वक संपन्न करने को लेकर पंडित सर्वानंद झा, शिव कुमार झा, जयनंदन झा, शारदानंद झा निष्ठापूर्वक मां भगवती की पूजा-अर्चना में लगे हैं. संयोजक ने बताया कि चंडी स्थान में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel