अररिया. सत्या सेवा संगठन के द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाआरती का आयोजन भव्य रूप से बुधवार को त्रिसुलिया घाट पनार नदी के तट पर किया जाना है. इसके लिए पनार नदी के तट पर महाआरती की तैयारी की जा रही है. इस कार्यक्रम की व्यवस्था को देखने के लिए बिहार सरकार के उद्योग व व्यापार आयोग के सदस्य आलोक भगत कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. जहां सत्या सेवा संगठन अध्यक्ष शुभम चौधरी ने सभी व्यवस्थाओं की रूपरेखा को दिखाया. कार्यक्रम स्थल पर बजरंग दल नगर संयोजक सूरज कुमार, रौनक कुमार, हर्ष कुमार, देव साह, कृष्ण कुमार, आदित्य कुमार, कुशाग्र कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

