गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुई सिकटी पंचायत समिति की बैठक, जनसमस्याओं पर हुई तीखी बहस सिकटी. प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड प्रमुख बीवी नरगिस बेगम की अध्यक्षता में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक काफी गहमा-गहमी के बीच संपन्न हुई. बैठक का संचालन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम ने किया. बैठक के दौरान पंचायत समिति सदस्यों ने आम जनता से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को जोरदार ढंग से उठाया. सदस्यों ने नल-जल योजना की बदहाल स्थिति, जनवितरण प्रणाली के तहत कम राशन मिलने, बिजली कनेक्शन में गली-गली लटके तार, ट्रांसफार्मर खराब रहने से बाधित बिजली आपूर्ति व आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया. सरकारी धान खरीद नहीं होने से किसानों को औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर होने की चर्चा भी सदन में हुई. बीसीओ के बैठक में अनुपस्थित रहने से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराज सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित करने की बात कही. वहीं विभागीय व स्थानीय पदाधिकारियों की बैठकों में अनुपस्थिति को लेकर भी निंदा प्रस्ताव पर चर्चा हुई. उप प्रमुख लखीचंद प्रमाणिक द्वारा बिजली की समस्या उठाये जाने पर सदन में हंगामा खड़ा हो गया. इस दौरान बिजली विभाग के कनीय अभियंता रोहित राज ने खेती के लिए किसानों को बिजली कनेक्शन देने का अभियान चलाने, तार उपलब्ध नहीं रहने व ट्रांसफार्मर के लिए विभाग से मांग भेजे जाने की जानकारी दी. उनके अस्पष्ट जवाब से सदन व अधिक गरमा गया, बाद में बीडीओ की पहल पर जेई द्वारा सदन में खेद प्रकट करने के बाद स्थिति शांत हुई. नल-जल योजना के संबंध में नव नियुक्त पीएचइडी जेई विकास कुमार चंचल ने खराब पड़े नल-जल योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से दुरुस्त करने का आश्वासन दिया. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार झा ने सभी किसानों से किसान आइडी बनाने की अपील करते हुए बताया कि इसके लिए प्रत्येक पंचायत में विशेष शिविर लगाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

