अररिया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया में इको क्लब फॉर मिशन लाइफ योजना के तहत जिला मुख्यालय स्थित चांदनी चौक में विद्यालय के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया. इसमें विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह व कार्यक्रम के संयोजक मूर्तिकार कला शिक्षक राजेश कुमार सहित कक्षा 06, 07 व 08 वीं के छात्र क्रमशः बलराम मंडल, धनंजय कुमार, भवेश कुमार, आरूष कुमार, अर्शलान रेजा, पियूष कुमार, अनुराग आनंद, अमरजीत कुमार, मो गुल्फान, मो ओजैर शाहिद, नेहाल सहित अन्य बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. स्थानीय दर्शक व नागरिकों ने इसकी सराहना की. इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण संकट एक वैश्विक संकट है. आम जनजीवन इससे प्रभावित हो रहा है. हमें पर्यावरण संरक्षण के दिशा में अपना योगदान देना चाहिये. कार्यक्रम के संयोजक राजेश कुमार ने बताया कि इको क्लब फॉर मिशन लाइफ एक ऐसी पहल है, जिसके तहत वर्तमान व भावी पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने की प्रेरणा देना है व जल संकट, वायु प्रदूषण व प्लास्टिक जैसे अवशिष्ट पदार्थ के दुष्परिणामों की ध्यान आकृष्ठ करना जरूरी है. इसके लिए सामुदायिक प्रयास जरूरी है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

