-26- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज के सरस्वती विधा मंदिर परिसर में भगवान महावीर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गयी. भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जयंती के अवसर पर विद्यालय के भैया, बहनों को स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार मिश्र के द्वारा उनके द्वारा बताए गए पांच सिद्धांत को जीवन में उतारने के साथ आज के दिन अपने प्रियजनों को भक्तिमय संदेश भेजने के लिए आग्रह किया गया. सत्य – अहिंसा व मानवता के पाठ को भी सबके सामने प्रस्तुत किया गया. उनके पांच सिद्धांत सत्य, अहिंसा, अस्तेय, अपरिग्रह एवं ब्रह्मचर्य है. भगवान महावीर मानव कल्याण और जीवन को सफल बनाने का स्वयं भी उदाहरण हैं. जैन धर्म के सुधारक कहे जाने वाले महावीर भिक्षु बन कठोर तपस्या कर मानव को अहिंसा का पाठ पढ़ाया. विद्यालय के भैया बहनों द्वारा भी महावीर जयंती के अवसर पर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य श्री शेखर नाथ झा, लक्ष्मीकांत झा, जगन्नाथ झा ,योगेश्वर श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया. जहां स्थानीय विद्यालय के अन्य शेष आचार्य व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

