19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवहार न्यायालय में 14 सितंबर को होगा लोक अदालत का आयोजन

सुलहनीय वादों का होगा निष्पादन

अररिया. जिले में आगामी 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिलाधिकारी इनायत खान ने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, जिला स्थापना उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र प्रशाखा, श्रम अधीक्षक अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अग्रणी बैंक के प्रबंधक सभी सीओ सहित अन्य अधिकारियों को अपने स्तर से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिह्नित करते हुए संबंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इसका सुलह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए चिह्नित मामलों की प्रथम सूची 24 अगस्त व अंतिम सूची 09 सितंबर तक जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है.

सिपाही भर्ती परीक्षा में 1938 छात्र रहे अनुपस्थित

अररिया. केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिले के 19 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का सफल आयोजन किया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हुई. मिली जानकारी अनुसार कुल 5212 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. शेष 1938 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाये गये. सिपाही भर्ती परीक्षा आगामी 25 अगस्त व 28 अगस्त को भी आयोजित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें