-9- प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर में लायंस फेमिना ने भीषण गर्मी के मद्देनजर शुक्रवार को पोस्ट ऑफिस चौक, मार्केटिंग यार्ड के समीप स्वच्छ जल-स्वस्थ जीवन अभियान के तहत शीतल पेयजल स्टॉल लगाकर राहगीरों को पानी-शरबत पिलाया. इस मौके पर लायंस फेमिना की रीजनल चेयरपर्सन भारती सिंह, चांदनी सिंह, सचिव डॉ नेहा राज, डॉ नम्रता सिंह, डॉ एकता, संगीता गोयल, अनिता झा, डॉ अमृता वर्मा आदि मौजूद थे. इस मौके पर रीजनल चेयरपर्सन भारती सिंह ने बताया कि लायंस फेमिना द्वारा आयोजित स्वच्छ जल-स्वस्थ जीवन के तहत सैकड़ों की संख्या में राहगीरों के जल-शराबत पिलाया गया है. बताया कि उक्त कार्यक्रम आगे भी विभिन्न चौक चौराहों पर चलता रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

