14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में छत से गिरकर मजदूर की मौत

परिजनों में मचा कोहराम, गांव में मातम

जोकीहाट. जोकीहाट थाना क्षेत्र के अझवा गांव के युवक की बंगलुरू में मकान का काम करने के दौरान गुरुवार को छत से गिरने से मौत हो गयी. शुक्रवार को मृतक मंजर का शव पैतृक गांव अझवा पहुंचने पर परिजनों सहित गांव में मातम पसर गया. स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता हजरत अली ने बताया कि मृतक अझवा गांव का रहने वाला 25 वर्षीय मंजर, पिता मुस्ताक, वार्ड सं ख्या 11, पंचायत मटियारी, थाना जोकीहाट का रहनेवाला था जो बंगलौर मकान के काम में मजदूरी करता था. गुरुवार को मकान के छत पर से गिरने से उसकी मौत हो गयी. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया . शुक्रवार को बागडोगरा हवाई अड्डा पर उनके शव को लेने परिजन पहुंचे. अझवा गांव शव के पहुंचते हीं देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है .मृतक की पारिवारिक स्थिति दयनीय है. पिता ने कहा कि बुढ़ापे का सहारा चला गया. गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है. …………… बाइक की टक्कर में युवक की मौत, सड़क जाम फोटो-9-जाम स्थल पर लोगों को समझाते पुलिस व मुखिया. प्रतिनिधि, ताराबाड़ी अररिया- कुर्साकांटा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को माधोपड़ा के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के जाया गया. इधर मौत से गुस्साएं परिजनों ने अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही बैरगाछी थानाध्यक्ष कुमारी जुली व अररिया बस्ती पंचायत के मुखिया शाद अहमद बबलू जाम स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटाया. मृतक की पहचान अररिया बस्ती पंचायत निवासी वार्ड संख्या 02 निवासी 55 वर्षीय मो ऐनुल के रूप में गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें