-23- प्रतिनिधि, अररिया बिहार दिवस समारोह के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कई कार्यकम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या बेला में बॉयज हाइस्कूल में हुआ. इसमें अररिया की आवाज गायन प्रतियोगिता सीनियर, जूनियर वर्ग में चयनित कलाकारों द्वारा बिहार की संस्कृति, गौरव व विरासत की झलक के साथ-साथ कई भक्ति गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गयी. जूनियर वर्ग के कलाकारों में खुशी झा गायकी के क्षेत्र में जिला में द्वितीय स्थान पर अपनी परचम लहरा कर जिला सहित अपने गांव का नाम रोशन की है. आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार मंडल व जिलाधिकारी अनिल कुमार के द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर खुशी झा की उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. खुशी झा की इस उपलब्धि से पिता जगन्नाथ, मां गुड़िया देवी, चाचा चंद्रमोहन झा, दिलीप झा, बासुकीनाथ झा सहित पूर्व मुखिया मुमताज अंसारी, मुखिया दयानंद सादा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, पैक्स अध्यक्ष संतोष झा ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

