10-प्रतिनिधि, सिकटी
प्रखंड के बरदाहा पंचायत स्थित ढेंगरी गांव में नव निर्मित शिव दुर्गा मंदिर में महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की स्थापना को लेकर शनिवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा बकरा नदी के नुनिया घाट पर जल भर पूरा गांव का भ्रमण करते हुए मंदिर में कलश समर्पित किया. इस जल से महाशिवरात्रि में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जायेगा. शिवलिंग स्थापना अनुष्ठान का संचालन काशी के विद्वानों यज्ञाचार्य रोहित मिश्रा के सानिध्य में किया जायेगा. शिव मंदिर स्थापना समिति के मधुसुदन झा, प्रभु नारायण उर्फ नुनु झा,अशोक झा,कृत्यानंद झा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दुर्गा मंदिर परिसर में भव्य शिव मंदिर का निर्माण किया गया है. पांच दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन 22 फरवरी को वैदिक मंगलाचरण, भव्य कलश शोभायात्रा एवं पंचांग पूजन आरंभ किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार को वेदी पूजन, मूर्ति पंचामृत स्नान व ध्यानाधिवास, तीसरे दिन सोमवार को घृत अधिवास व महामंत्र जाप, चौथे दिन मंगलवार को फल-पुष्प अधिवास व नगर भ्रमण होगा. जबकि महाशिवरात्रि के दिन बुधवार को लेपन प्राणप्रतिष्ठा,नेत्र आवरण,महाआरती व अष्टयाम का शुभारंभ होगा. इस अनुष्ठान को काशी बनारस से आने वाले यज्ञाचार्य रोहित मिश्रा के साथ काशी के अन्य विद्वान आचार्य यज्ञ संपन्न कराएंगे. शिवलिंग परिवार व स्थापना पूजा व्यय मदनपुर के सत्यभामा देवी पति स्व देवकांत झा के सौजन्य से किया गया है.———————-कृषि कार्य के लिए बिजली कनेक्शन देने की मांग
फारबिसगंज. कृषि कार्य के लिए विद्युत विभाग निःशुल्क बिजली कनेक्शन देने की बात कह रही है. लेकिन विभाग द्वारा इसको धरातल पर काम करना चाहिए. कुशमाहा पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांगा की है की किसानों को कृषि कार्य के लिए पंचायतों में आन द स्पॉट बिजली कनेक्शन दें. अधिकारियों को इस में रूचि लेकर सभी किसानों को बिजली कनेक्शन देने का कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा बड़ी संख्या में कृषि कार्य के लिए किसान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किए हैं. उन्होंने समय पर बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण किसानों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

