24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नो मेंस लैंड पर संयुक्त बैठक समाप्त

सीमा पर विशेष चौकसी बरतने पर सहमति बनी

:43-प्रतिनिधि, सिकटी एसएसबी 52 वीं बटालियन सी कंपनी सिकटी व सुनवर्षी के नोमेंस लैंड पर सशस्त्र सीमा बल, सिकटी थाना, नेपाल पुलिस व नेपाल एपीएफ के बीच समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से सीमा के आर-पार बढ़ते अपराध, राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ, मानव तस्करी, जाली मुद्रा, सीमा पर शांति बहाली सहित दोनों देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित खतरों से बचने के लिए सीमा के महत्वपूर्ण जानकारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वहीं निचले स्तर के कर्मियों में एकता व भाईचारा उत्पन्न करने के लिए जॉइंट पेट्रोलिंग करने का भी फैसला लिया गया. नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर दीपक खड़का, नेपाल पुलिस के एसआइ राजेंद्र कटवाल, सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद व एसएसबी के असिस्टेंट कमाडेंट अंकित जांगरा द्वारा संयुक्त रूप से किये गये बैठक की अध्यक्षता में दोनों देश के अधिकारी गर्मजोशी के साथ मिले. इस दौरान दोनों देश के लगभग एक दर्जन अधिकारी शामिल हुए. दोनों देश के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्र के ताजा हालात पर चर्चा की. एसएसबी 52 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमाडेंट अंकित जांगरा ने नेपाल के अधिकारियों को भारत की धरती से नेपाल के विरुद्ध गैर संवैधानिक कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए आश्वस्त किया व नेपाली अधिकारियों से भी सहयोग की आशा जतायी. वहीं निचले स्तर के कर्मियों में एकता व भाईचारा उत्पन्न करने के लिए ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने, ताजा हालत के मद्देनज़र सीमा पर विशेष चौकसी बरतने पर सहमति बनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel