19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियों ने किया विरोध प्रदर्शन

10 हजार रुपये नहीं मिलने पर जीविका ने किया प्रदर्शन

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित चहटपुर पंचायत के बरहट गांव की जीविका समूह की दीदियों ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित जीविका भीपीआइयू कार्यालय कर्मियों द्वारा जीविका दीदियों व सीएम के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जीविका समूह की सीएम सफिना प्रवीण ने बताया कि हमारे पास 15 समूह है. जिसमें तीन समूह में मात्र 15 जीविका दीदियों को दस-दस हजार रुपये महिला रोजगार योजना मद से मिला है. जो कुदरती समूह में तीन, निशात में तीन, नेहा समूह में 05 लोगों को लाभ मिला है. बांकी हमारे सभी समूह में दस-दस की संख्या में जीविका दीदी हैं. जो लोग लाभ से वंचित हैं इस संबंध में भीपीआइयू कार्यालय पलासी में कार्यरत कर्मी सीसी नंदन कुमार व बीपीएम शब्बीर से पूछने पर उन्होंने हमारे ऊपर आरोप लगाते है कि तुम प्रत्येक जीविका दीदी से एक हजार से 15 सौ रुपये लेती हो. वहीं सीसी नंदन कुमार हमलोगों को धमकी देता है तुम लोगों को जीविका समूह से हटा देंगे. साथ ही सीएम सफिना प्रवीण ने कहा है कि मैं जब भी कार्यालय जातीं हूं किसी भी सवाल को लेकर तो मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए जीविका समूह के सीएम पद से हटा देने की धमकी देते रहते हैं. वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे जीविका दीदियों किस्वर, बीवी बेगम, आरफीन,नेहेदा, रूकसाना ,रब्बाना, मसुदा, जहनेरा, रूबी खातून, नसीमा, साहिस्ता, गजाला, शगुफ्ता, बीवी शाहिदा, जुबेरन, फुर्की सहित अन्य जीविका समूह की दीदियों ने उच्च स्तरीय पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत लाभान्वित करने की गुहार लगायी है. भीपीआइयू कार्यालय कर्मियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं भीपीआइयू कार्यालय के बीपीएम शब्बीर ने कहा कि मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. वहीं लाभ से वंचित सभी समूह की दीदियों को उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel