12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जैन भगवती दीक्षा मंगल भावना समारोह में उमड़े श्रद्धालु

शहर में रथयात्रा के बाद तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ भव्य समारोह, कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

अररिया. मुमक्षु बहन मनीषा डूंगरवाल का जैन भगवती दीक्षा मंगल भावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन अररिया में भव्य समारोह के साथ किया गया. मुमक्षु बहन मनीषा डूंगरवाल को अररिया जैन समाज द्वारा उनके निज निवास से रथ में बैठा कर अररिया नगर के विभिन्न मार्गों पर जैन धार्मिक उद्घोष व भजनों के साथ बड़ी रैली के रूप में घुमाया गया. रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा सम्मलित रहे. रैली में लोगों का जोश अलग हीं दिख रहा था. रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तेरापंथ भवन पहुंची, जहां उनका शानदार तरीके से स्वागत किया गया. महिला मंडल ने टीका लगाकर व खोल भरकर मुमक्षु बहन मनीषा डूंगरवाल का स्वागत किया. तेरापंथ भवन में रैली पहुंचकर मंगलभावना सभा में परिणत हो गयी. कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल के द्वारा मंगला चरण से हुई. कार्यक्रम में युवक परिषद, युवती मंडल, कन्या मंडल के द्वारा समधुर गीतिका गाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा मार्मिक व ज्ञानप्रद नाटक का आयोजन किया गया, जिसे देखकर पंडाल में सभी लोगों द्वारा सराहा गया. कार्यक्रम में तेरापंथी सभा के मंत्री राजू जैन के मधुर भजनों से श्रोतागण भाव विभोर हो गये. कार्यक्रम में जैन विद्या के प्रभारी अशोक खटेड, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, महिला मंडल मंत्री सुरभी दुगड़, तेयुप मंत्री उदित चोरडिया, अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष प्रदीप चोरडिया, ज्योति बोथरा, सुनीता बोथरा, रातनलाल दूधोड़िया, उषा खटेड, कल्पना चिण्डलिया, सुरभि, गुंजन बैद आदि ने अपने अपने वक़्तव्य दिये. कार्यक्रम में मुमक्षु बहन के पिता बजरंग डूंगरवाल ने भावुक होकर अपनी पुत्री के संदर्भ में विस्तृत परिचय कराया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन तेरापंथी सभा के अध्यक्ष धर्मचंद चोरडिया ने दिया. कार्यक्रम के पश्चात प्रसिद्ध भजन गायक ऋषि दुगड़ द्वारा शानदार भजन प्रस्तुत किया गया. दर्शक उनके भजनों को सुनकर मंत्र मुग्ध हो गये. कार्यक्रम का सफल संचालन अमित नाहटा ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, युवक परिषद, अणुव्रत समिति, कन्या मंडल के सदस्य सक्रिय रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel