विश्व टीबी दिवस पर जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का हुआ आयोजन
-10- प्रतिनिधि, अररियाविश्व टीबी दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों से जागरूकता रैली निकाली गयी. टीबी संबंधी जांच, समय पर उपचार व जिले में टीबी के इलाज को लेकर उपलब्ध सुविधाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. सदर अस्पताल स्थित जिला यक्ष्मा केंद्र में विश्व टीबी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सीडीओ डॉ मोइज ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा शहर में जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को सीडीओ डॉ मोइज, माइक्रोबायोलॉजिस्ट डॉ धीरज कुमार, जिला टीबी व एड्स समन्वयक दामोदर शर्मा, डीपीएम एड्स अखिलेश कुमार सिंह, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरव कुमार सहित उपस्थित अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिये रवाना किया. जागरूकता रैली जिला यक्ष्मा केंद्र से निकल कर चांदनी चौक, समाहरणालय, नगर थाना सहित अन्य मार्गों से होते हुए पुनः सदर अस्पताल पहुंच कर खत्म हुआ. रैली के पश्चात टीबी रोग व इसका उपचार विषय पर सदर अस्पताल परिसर में विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया.समुचित इलाज से टीबी से टीबी को दें मात
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सीडीओ डॉ मोइज ने कहा कि समुचित इलाज से टीबी को आसानी से मात दिया जा सकता है. इसके लिए समय पर रोग की पहचान व नियमित दवा का सेवन जरूरी है. उन्होंने कहा कि टीबी की जांच व उपचार से जुड़ी तमाम सुविधाएं जिले में उपलब्ध हैं. टीबी की वजह से लोगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. इससे व्यक्ति की तरक्की व विकास बाधित होता है. इस कारण परिवार, समाज व देश का विकास बाधित होता है. उन्होंने परिवार व समाज की तरक्की व खुशहाली के लिये टीबी मुक्त भारत अभियान में सामूहिक भागीदारी की अपील लोगों से की.जिले में अभी 2873 टीबी मरीज इलाजरत
जिला टीबी व एड्स समन्वयक व निक्षय मित्र योजना के जिला समन्वयक दामोदर शर्मा ने कहा कि संभावित मरीजों की खोज के लिये जिले में नियमित अंतराल पर सघन रोगी खोज अभियान संचालित किया जा रहा है. टीबी मुक्त पंचायत निर्माण को लेकर जिले में जरूरी कवायद की जा रही है. फिलहाल जिले के चिन्हित चार पंचायत- सिकटी प्रखंड अंतर्गत बेंगा, नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत अचरा व पिठौरा और रानीगंज के मोहिनी पंचायत बहुत जल्द टीबी मुक्त पंचायत बनने की राह पर हैं. जिले में फिलहाल 2873 टीबी मरीज इलाजरत हैं. समुचित उपचार के साथ-साथ उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है.———-
विश्व क्षय दिवस पर निकाली गयी जागरूकता रैली
-9-प्रतिनिधि, सिकटी
टीबी हारेगा देश जीतेगा ” की थीम को लेकर सोमवार को विश्व यक्ष्मा दिवस पर सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी से जागरूकता रैली निकाली गई. रैली में आशा, सेविका, सहायिका सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मी शामिल हुये. रैली को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजमत राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में शामिल लोग सीएचसी परिसर से सिकटी मुख्य चौक तक गये. पुनः वहां से सीएचसी परिसर पहुंचकर इसका समापन कर दिया गया. रैली का सफल संचालन स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ने किया. रैली में शामिल लोगों ने नारा लगाकर टीबी के प्रति जागरूक होने की अपील की. टीबी हारेगा देश जीतेगा, हमलोगों ने ठाना है सिकटी को टीबी मुक्त बनाना है, प्रधानमंत्री का यही है सपना टीबी मुक्त हो भारत अपना… आदि नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

