14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवेदक पर लगाये कई आरोप

-4- प्रतिनिधि, नरपतगंज

प्रखंड क्षेत्र के खैरा पंचायत में ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत करीब 03 किलोमीटर लंबी सड़क में गुणवत्ताविहीन सड़क का मामला तूल पकड़ने लगा है. घटिया निर्माण के बावजूद संवेदक की मनमानी को खिलाफ शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया. ग्रामीणों का कहना था कि 02 दिन पूर्व विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत अधिकारी पहुंचकर सड़क की जांच की थी. सड़क की गुणवत्ता बेहद ही घटिया थी. उसी वक्त काम को रोक दिया गया था. इसके बावजूद संवेदक द्वारा लगातार मनमानी तरीके से काम करवाया जा रहा है. मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने मजदूरों को काम करने से रोक दिया. ग्रामीणों का कहना था कि करीब 03 करोड़ की लागत से बन रही सड़क की गुणवत्ता इतनी घटिया है कि ग्रामीणों ने हाथ से ही सड़क को उखाड़ कर दिखाते हुए कहा कि यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है. ग्रामीणों का कहना था कि खैरा वार्ड 08 खैरा स्कूल से 08 आरडी होते हुए अशोक शर्मा के घर फोरलेन तक करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क 03 करोड़ की लागत से बन रही है. वहीं मुखिया प्रतिनिधि उमर फारूक, सरपंच प्रतिनिधि गुफरान आलम उर्फ लाल बाबू, मो शकील, अलिमस, मो तमन्ना, शंकर यादव, मो जहांगीर, सुमन कुमार यादव, मो सईद, मो तजमुल, याकूब, रब्बान आदि का कहना था कि अगर विभाग द्वारा जांच कर गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनाई जाती है. तो काम बंद रहेगा. वहीं संवेदक से संपर्क करने का कोशिश की गई. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. मामले को लेकर जूनियर इंजीनियर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सड़क की जांच रिपोर्ट बनाकर विभाग के वरीय अधिकारियों को सौंपी गई है.

——–

शिक्षक नेता को पितृ शोक

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता के पिता सेवानिवृत्त चौकीदार शिवचरण मांझी की असामयिक निधन पर शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त की. उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की. शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व प्रमुख सदानंद यादव, बीइओ प्रतिमा कुमारी, श्यामा प्रसाद रजक, निशांत कुमार निर्मल, अत्तिकुर्रहमान, विकास कुमार, दीन रेजा अहमद, परवेज आलम,अहसान अली, दिलीप कुमार ठाकुर, मसऊद आलम, लाडली बेगम, रफत, मोहम्मद आरफीन, शहरयार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel