-4-प्रतिनिधि, भरगामा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों पर अमर्यादित व्यवहार के आरोपों की जांच के लिए एसएफसी के जिला प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने भरगामा स्थित एसएफसी गोदाम का दौरा किया. यह जांच सहायक गोदाम प्रबंधक विनीता कुमारी ने एसडीओ को फोन पर की गयी शिकायत के आधार पर की गयी. उन्होंने पीडीएस डीलरों पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया था. जांच के दौरान जिला मैनेजर ने एक-एक कर सभी डीलरों से उनकी राय जानी. डीलरों ने एजीएम के आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें बोरे के वजन के अनुसार पूरा अनाज नहीं दिया जाता. प्रत्येक बोरे में 700 ग्राम तक अनाज कम मिलता है व खाद्यान्न की आपूर्ति भी समय पर नहीं होती. जब वे इस समस्या को लेकर सहायक गोदाम प्रबंधक से शिकायत करते हैं, तो उन्हें अनुचित भाषा का हवाला देकर धमकाया जाता है. जिला मैनेजर संजीव कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की जांच पूरी कर ली गई है व इसकी रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को सौंप दी जायेगी. अब इस मामले में अंतिम निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

