4-प्रतिनिधि, जोगबनी जिला विधिक सेवा प्राधिकार अररिया द्वारा जोगबनी क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत भवन में नालसा की योजना 2015 मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाओं के संबंध में जागरूकता के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जागरूकता शिविर में जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष गुंजन पांडेय व डीएलएसए सेक्रेटरी सह सचिव रोहित श्रीवास्तव के आदेशानुसार पैनल अधिवक्ता श्रवण कुमार झा व पारा विधिक स्वयंसेवक रमण कुमार मिश्र की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता ने बताया की नालसा की योजना 2015 मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए कानूनी सेवाओं का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मानसिक रूप से अस्वस्थ अथवा मानसिक अशक्तता से ग्रस्त व्यक्ति कलंकित लोग नहीं हैं. उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जायेगा. जैसा किसी अन्य सामान्य व्यक्ति के साथ किया जाता है. जिससे उसके हक के सभी अधिकारों को प्रदान करने में सहायता मिलती है व जिसके लिए उन्हें विधि द्वारा आश्वस्त किया गया. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है