10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्राओं को दी साइबर फ्राॅड से बचने की जानकारी

छात्राओं ने साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने का लिया सामूहिक संकल्प

अररिया. डिजिटल युग में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति बालिकाओं को जागरूक करने व उन्हें सुरक्षित व सशक्त बनाने के उद्देश्य से अररिया राजकीयकृत बालिका उच्च विद्यालय में साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष राजिया सुल्तान ने किया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सोशल मीडिया के सुरक्षित व जिम्मेदार उपयोग, ऑनलाइन ठगी के विभिन्न स्वरूपों, साइबर बुलिंग से बचाव, फर्जी कॉल व संदिग्ध लिंक की पहचान, ओटीपी व पासवर्ड की गोपनीयता बनाये रखने के साथ-साथ डिजिटल लेन-देन के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी. पुलिस उपाधीक्षक ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता व जागरूकता ही सबसे प्रभावी माध्यम है. उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि, धमकी अथवा धोखाधड़ी की स्थिति में घबराने के बजाय तुरंत अपने अभिभावकों, विद्यालय प्रशासन व नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करना चाहिए. इसके साथ ही साइबर हेल्पलाइन व उपलब्ध कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं. सभी ने सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने व साइबर अपराधों के प्रति सजग रहने का सामूहिक संकल्प लिया. यह जागरूकता कार्यक्रम छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें एक सुरक्षित व सुदृढ़ डिजिटल भविष्य की ओर अग्रसर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ. इस मौके साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे. —

एक वारंटी गिरफ्तार

अररिया. आरएस थाना पुलिस ने अररिया आरएस थाना कांड संख्या 14/24 के फरार अभियुक्त चंद्रदेई वार्ड संख्या पांच निवासी जफर इमाम को गिरफ्तार किया है. जिसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel