अररिया. किसी न किसी कारण से लगातार दो बार बैठक स्थगित होने के कारण गुरुवार को अररिया प्रखंड बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक मनरेगा भवन में हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह चिकनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो कौसर ने की. बैठक में बीडीओ अनुराधा, सीओ अजय कुमार, बीपीआरपी प्रणव आनंद के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी व समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में मौजूद विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. पीएचसी प्रभारी पीके निराला कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर पंचायतों में अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र खोला गया है. जो किसी भी सरकारी भवन से फिलहाल चालू हो चुका है. पीएम व सीएम आवास योजना के संबंध में बीडीओ अनुराधा ने बताया कि लाभुक के खाते में राशि भेजी जा रही है. तेजी से आवास बन भी रहा है. स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक सुभाष कुमार ने बताया कि शौचालय निर्माण करने के बाद लाभुक के खाते में बारह हजार रुपये भेजा जाता है. कृषि विभाग के पदाधिकारी नागेंद्र राम ने कहा कि अभी केवाईसी का काम चल रहा है अंचल अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भूमि संबंधी मामलों को लेकर पंचायतों में राजस्व महाअभियान चल रहा चल रहा है. इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष सन्नी सिंह, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह सदस्य मो जियाउल्लाह, अजित झा, उमेश कुमार के अलावा अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

