भरगामा. शांति जीविका महिला ग्राम संगठन के तत्वावधान में बुधवार को प्रखंड के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के विद्यालय में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उन्हें सुलभ रूप से उपलब्ध कराना व महिलाओं को जागरूक व सशक्त बनाना है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदियों की भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में हिस्सा लिया व विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त की. इस संवाद कार्यक्रम में कई प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. जिन्होंने महिलाओं को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके सवालों का समाधान भी किया. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने खुलकर अपने विचार रखे व योजनाओं से जुड़ी जिज्ञासाओं को साझा किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है