24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसानों को दी खरीफ फसलों की जानकारी

मिट्टी जांच पर की विशेष चर्चा

:42-प्रतिनिधि, पलासी

प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में गुरुवार को शारदीय खरीफ महाभियान के तहत किसानों का प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण में उपस्थित किसानों को प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा खरीफ मौसम में संचालित होने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. जिला से आये हुए मत्स्य विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा द्वारा मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजना तालाब निर्माण तालाब का जीर्णोद्धार आदि योजनाओं की जानकारी दिया गया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अभिषेक कुमार ने आत्मा द्वारा संचालित योजना किसानों का प्रशिक्षण परिभ्रमण राज्य के अंदर राज्य के बाहर, किसान गोष्ठी, किसान पाठशाला, जैविक खेती के फायदे , उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म सिंचाई योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. वहीं कृषि समन्वयक दीपक कुमार साह ने खरीफ में आने वाले बीज पर अनुदान, बीज उपचार, यांत्रीकरण, मिट्टी जांच पर विशेष चर्चा की. इस कार्यक्रम में कृषि समन्वयक पंकज राजभर, अनिल कुमार, संजीव कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक पवन कुमार सुमन, आमोद आनंद, किसान सलाहकार जईम अख्तर, अरविंद यादव, मिथिलेश कुमार, लखन कुमार के साथ विभिन्न पंचायत के किसानों ने भाग लिया.

——–

सड़क दुर्घटना में घायल

पलासी. प्रखंड के पलासी सोहंद्र मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला मीणा देवी गांव ग्यासपुर का इलाज पलासी सीएचसी में कराया गया. मौके पर मौजूद डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल महिला का प्राथमिक उपचार सीएचसी में कराया गया. बताया कि उपचार के बाद घायल महिला खतरे से बाहर है.

——

मारपीट में टीन लोग घायल

पलासी. प्रखंड के तीन अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन महिला घायल हो गये. घायलों में महिला रौनक खातून गांव फरसाडांगी, सोनम कुमार गांव कलियागंज व शंभु मंडल गांव डकैता शामिल हैं. इस मौके पर मौजूद डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि सभी घायल उपचार के बाद खतरे से बाहर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel