4-प्रतिनिधि, अररिया
अररिया प्रखंड के रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित वार्ड संख्या एक रामपुर लहना में डॉ भीम राव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अररिया की उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी व विभिन्न विभाग के कर्मी शामिल हुए. शिविर में सरकार द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी गई. जिसमें मुख्य रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली,उज्जवला योजना,आंगनबाड़ी जन्म मृत्यु पंजीयन,आधार कार्ड, ई श्रम कार्ड,आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, बिजली कनेक्शन, भूमि बंदोबस्ती, मनरेगा, पेंशन ,जॉब कार्ड, जन धन योजना, शौचालय की जानकारी लाभुकों को दी गई. साथ ही स्थल पर ही लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. मौके पर उप उप विकास आयुक्त ने तीन लाभुक को योजना का लाभ दिया. मौके पर पर्यवेक्षक सुभाष गुप्ता के अलावा सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे.———–
एससी-एसटी टोले में विकास शिविर का आयोजन
-3- प्रतिनिधि, सिकटी
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के विभिन्न अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति टोलों में विकास शिविर का आयोजन किया गया. सभी योजनाओं को महादलित बस्ती में अंतिम पायदान पर गुजर बसर कर रहे लोगों तक विकास की योजनाओं को पहुंचने के लिए यह शिविर लगाया गया. सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं से आच्छादित करने के लिए उनसे आवेदन लिए गये. ताकि उन्हें इसका लाभ भी पहुंचे. विकास मित्रों की मदद से प्रत्येक पंचायत के एससी/-सटी टोला में रहे सभी महादलित परिवारों को चिह्नित किया गया. प्रखंड के आमगाछी व बरदाहा के एससी-एसटी टोला वार्ड संख्या सात में बीडीओ परवेज आलम ने कहा कि महादलित टोला के एक भी परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे. इसके लिए यह कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जॉब कार्ड जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, आवास योजना, गली नाली योजना नल जल योजना व ई-श्रम कार्ड आदि की योजनाओं से महादलित परिवार के लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

