जोगबनी. आगामी 27 जनवरी को जोगबनी के हाइस्कूल मैदान में क्रिकेटर अमन मिश्रा की याद में अमन मिश्रा मेमोरियल इंडो नेपाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 06 फरवरी को खेला जायेगा. वहीं बुधवार को आयोजक क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में इस टूर्नामेंट को सफल बनाने को लेकर रूपरेखा तैयार की गयी. इस टूर्नामेंट में पटना, बनारस, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, अररिया व नेपाल से जनकपुर व विराटनगर सहित दर्जनों टीमें भाग लेगी. मालूम हो की अररिया जिला अंडर 16 खिलाड़ी रहे अमन मिश्रा का 06 फरवरी को सड़क दुर्घटना में निधन होने के बाद प्रशांत क्रिकेट क्लब द्वारा यह निर्णय लिया गया था की हर वर्ष इस होनहार उभरते हुए खिलाड़ी की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा. वहीं क्लब के अध्यक्ष सुशील उर्फ दारा सिंह व मीडिया प्रभारी अजय उर्फ खुशबू दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की यह प्रतियोगिता दस दिनों तक चलेगी. जिसमें भारत सहित नेपाल की प्रमुख टीमें हिस्सा लेगी. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में लगभग 08 से 10 लाख का खर्च आएगा. मौके पर रमेश चौधरी, मनोज साह, वार्ड पार्षद प्रभात सिंह, मुनिलाल यादव, कुंदन पोद्दार, मो असलम, मुज्जफर हयात, अमित सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष शर्मा, संतोष शर्मा, रामबाबू यादव, अमित झा, बेचू चौधरी, गणेश मंडल, राजेश केडिया, मनोज काबरा, नंदलाल गुप्ता, त्रिभुवन राय, शाहिद, सपन, राजू सिंह, हसन अंसारी, राजा, लंकेश तिवारी, संतोष शर्मा, रणजीत झा सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

