21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके से नशीली दवाइयों का खेप बरामद, होली के दिन बस चेकिंग में दो गिरफ्तार

बिहार में भारत-नेपाल बॉर्डर इलाके में एसएसबी के जवानों ने एक बस में छापेमारी करके दो लोगों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से नशीली दवाइयों का खेप मिला है.

बिहार के भारत-नेपाल बॉर्डर एरिया में होली के दिन नशीली टैबलेट का बड़ा खेप पकड़ाया है. एसएसबी के जवानों ने बस में छापेमारी की और 4000 से अधिक नशीली गोलियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान ये कार्रवाई की गयी.

नशीली टैबलेट का खेप बरामद

एसएसबी जवानों ने सूचना के आधार पर बथनाहा से बीरपुर जाने वाली पैसेंजर बस पृथ्वी लोक से एक काले रंग की बैग में रखे 4200 पीस नशीली टैबलेट बरामद किया है.यह कार्रवाई एसएसबी 56 वीं वाहिनी बथनाहा की स्पेशल टीम पार्टी कमांडर सुरेंद्र पाल सिंह, पथरदेवा बीओपी कमांडर के नेतृत्व में किया गया.इस टीम में फुलकाहा बीओपी इंस्पेक्टर जीटी विषमदेव सिंह के अलावे कांस्टेबल संतोष कुमार, मनोज कुमार, अमित कुमार शामिल थे. जिनके द्वारा बथनाहा थाना क्षेत्र के श्यामनगर चौक पर जांच के क्रम में ये कार्रवाई की गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के सभी जिलों का पारा 30 डिग्री पार, पश्चिमी विक्षोभ से इस दिन बदलेगा मौसम…

बस में चेकिंग के दौरान दो गिरफ्तार

बस में सवार सभी यात्रियों से बारी-बारी से उस बैग के संबंध में पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम में बस में सवार अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी गांव निवासर राधा कृष्ण दुबे के पुत्र ओमप्रकाश दुबे और सुपौल के बीरपुर वार्ड नंबर 4 के रामचंद्र प्रसाद राय के पुत्र राजेश कुमार राय ने स्वीकार किया कि बैग उनका ही है.

एसएसबी ने पुलिस को सौंपा

एसएसबी के द्वारा बैग की जांच करने पर उसमें नशीली टैबलेट का खेप मिला. जिसे एसएसबी जवानों ने जप्त कर लिया और कागजी कार्रवाई की. इसमें संलिप्त उक्त दोनों व्यक्ति बथनाहा थाना भेजा गया और आगे की कार्रवाई शुरू की गयी.पुलिस एसएसबी के द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर उक्त दोनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजने की तैयारी में जुटी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel