प्रतिनिधि, फारबिसगंज यात्रियों को सुगम परिवहन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फारबिसगंज व उदयपुर के बीच उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा चलाई गई. स्पेशल ट्रेन की उपयोगिता को देखते हुए इसके फेरों में वृद्धि की गई है. अब यह ट्रेन संख्या 09623 प्रत्येक मंगलवार 8, 15, 22 व 29 अप्रैल को उदयपुर सिटी से फारबिसगंज के लिए चलेगी. जबकि फारबिसगंज से ट्रेन संख्या 09624 प्रत्येक गुरुवार को 10, 17 ,24 अप्रैल व 01 मई को फारबिसगंज से उदयपुर के लिए प्रात: 9.00 बजे खुलेगी. आने जाने के क्रम में 04 ट्रिप वाली यह ट्रेन अपने पूर्व समय सारणी व ठहरावों के अनुरूप ही चलेगी. टूंडला तक इसका रूट सीमांचल एक्सप्रेस वाला ही होगा. इस महत्वपूर्ण ट्रेन के परिचालन के फेरों में वृद्धि किए जाने पर डीआरयूसीसी सदस्य बच्छराज राखेचा, इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा, पवन मिश्रा नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद, सचिव रमेश सिंह, रेल मामलों से सरोकार रखने वाले गोपाल कृष्ण सोनू, चंदन भगत सहित अन्य ने रेल प्रशासन के प्रति आभार जताया है. इसके लिए सांसद प्रदीप सिंह के द्वारा किये गये प्रयासों के लिए उन्हें साधुवाद दिया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

