68 यूनिट ब्लड संग्रहित फारबिसगंज. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा फारबिसगंज के छुआपट्टी स्थित ओम शांति केंद्र में शुक्रवार को महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं मुख्य अतिथि एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व विशिष्ट अतिथि मुख्य पार्षद वीणा देवी, डाॅ अजय कुमार सिंह, डॉ मानव महेश ठाकुर, डॉ उमेश चंद्र मंडल, डॉ सुषमा केडिया व केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. केंद्र की संचालिका बीके रुकमा दीदी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लायंस क्लब के सहयोग से राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी के 18 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के समाज सेवा प्रभाग द्वारा एक महारक्तदान आयोजन दादीजी की पुण्यतिथि को समर्पित है. यह रक्तदान कार्यक्रम समस्त भारत के अलावा पड़ोसी देश नेपाल, चीन में भी एक साथ आयोजित हो रहा है, जिसमें एक लाख यूनिट ब्लड का संग्रह किया जायेगा. सभी अतिथियों ने दादी जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. आज के रक्तदान शिविर में कुल 68 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया. मौके पर बीके रुकमा दीदी, बीके सीता दीदी, संतोषी दीदी, मनीषा दीदी, विकास भाई,मदन मोहन कनौजिया, पप्पू डालमिया,राम प्रकाश भाई,दीपक कुमार, अशोक डाबरीवाला आजात शत्रु अग्रवाल,अभय सिन्हा आदि सक्रिय रहे. जबकि इस रक्तदान शिविर में लायंस क्लब का सहयोग सराहनीय रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

