अररिया. अररिया प्रखंड की कमलदाहा पंचायत में पंचायत की मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ की अध्यक्ष नुजहत परवीन व उनके प्रतिनिधि मासूम अंजर के सौजन्य से सोमवार की शाम सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें कमलदाहा पंचायत के अलावा इर्द-गिर्द पंचायत व अररिया शहर के भी लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. मौके पर सभी एक साथ बैठकर इफ्तार किया. रात्रि भोज में शामिल हुए. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मासूम अंजर ने बताया कि इस तरह के इफ्तार पार्टी का आयोजन उनके द्वारा लगातार वर्षों से उनके आवास पर किया जाता रहा है. जहां सभी जाति धर्म व समुदाय के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार करते हैं. उन्होंने कहा कि इससे आपसी प्रेम, सद्भाव व भाइचारगी बढ़ता है. उन्होंने कहा कि अररिया गंगा जमुनी तहजीब की सरजमीं है. यहां के लोग हमेशा से एक दूसरे के साथ रहते आए हैं एक दूसरे के पर्व त्योहार और शादी विवाह में शामिल होते रहे हैं. इफ्तार में अररिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के मुखिया के अलावा जन प्रतिनिधि भी शामिल थे. इस इफ्तार पार्टी की खास बात ये थी कि सभी रोजेदार भाइयों के लिए हिंदू भाइयों के द्वारा इफ्तार लगाया जा रहा था, जिससे यहां का माहौल देखने लायक था .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है