भरगामा. सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से सिरसिया कला पंचायत में शनिवार को एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 124 लोगों की आंखों की जांच, 212 लोगों का बीपी जांच, 209 लोगों का शुगर जांच, 65 महिलाओं का एएनसी जांच व एनीमिया की जांच की गयी. इस मौके पर चिकित्सकों ने परामर्श के साथ प्राथमिक उपचार भी किया. शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रामकुमार साह, वार्ड सदस्य निर्मल झा, मूल्यांकन सहायक केशव कुमार झा, नेत्र सहायक अमरेंद्र कुमार, आरबीएसके टीम, जीएनएम अजय कुमार व अभिषेक, एएनएम मौजूद थे. ग्रामीणों ने इस शिविर की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से दूर-दराज के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं समय पर मिल पाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

