:9- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडो-नेपाल सीमा पर रविवार को भी हाई अलर्ट बना रहा. जानकारी देते थानाध्यक्ष कुआड़ी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर जारी निर्देश का पालन करते हुए हाई अलर्ट जारी है. सीमा पार से आने व जाने वालों की सघनता से जांच के साथ आवश्यक कागजात की जांच पड़ताल के बाद ही जाने दिया जा रहा है. थानाध्यक्ष श्री सिंह व एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी प्रभारी कुआड़ी पदाधिकारी द्वय ने बताया कि सीमा पर जहां जारी हाई अलर्ट के कारण सीमा पर चाक चौबंद सुरक्षा को लेकर एसएसबी के जवान तैनात हैं तो श्वान दस्ते के जरिये भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. वहीं सीमा को अभेद्य रखने को लेकर खुफिया एजेंसी भी प्रदत्त जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रही है. थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि रविवार को भारत नेपाल सीमा पर बसे नागरिकों को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जारी निर्देश के तहत आवश्यक जानकारी दी गयी. भारत नेपाल सीमा पर खुली सीमा चौकी होने के कारण संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को निर्देश दिया गया है. सीमा पार से किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी मिले तो इसकी जानकारी अविलंब एसएसबी सहित स्थानीय पुलिस को देने की बात कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है