सिकटी. सिकटी थाना में शुक्रवार को पुलिस-पब्लिक समन्वयक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नव पदस्थापित थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने की. जिसमें एसएसबी की सहायक कमांडेंट सह सिकटी कंपनी कमांडर अंकित जांगड़ा मौजूद थे. कमांडर ने उपस्थित लोगों से अपील की कि भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा खुली है. जबकि तीन आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारत में घुसकर आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसको लेकर सरकार द्वारा जगह जगह पोस्टर चिपकाये गये हैं. ताकि सामान्य नागरिक तक जानकारी पहुंचे. जबकि नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने आमलोगो व जनप्रतिनिधियों से अपील की हमारी प्राथमिकता शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में प्रशासन को सहयोग करें. इसके लिए आप की पहचान उजागर नहीं होगी. मौके पर एसएसबी के अमित कुमार, गंगा राम, बीडीओ परवेज आलम, उप प्रमुख लखीचंद प्रामाणिक, पूर्व प्रमुख मो कामरुज्जमा, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष सह मुखिया मजरख रमेश यादव, मुखिया ठेंगापुर प्रदीप कुमार झा, महेंद्र यादव, रवि कुमार झा, 20 सूत्री अध्यक्ष गणेश शंकर राय, प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष भवेश राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

